केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक राजाराम मोहनराव चेन्नू को बेंगलुरु से 9.5 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, भाषा। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक राजाराम मोहनराव चेन्नू को बेंगलुरु से 9.5 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नू के आवास पर तलाशी के दौरान, सीबीआई ने चार लाख रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा सहित करीब 3.59 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की।

विदेशी मुद्रा में अमेरिकी डॉलर, हांगकांग डॉलर, सिंगापुर डॉलर, इंडोनेशियाई रुपिया, मलेशियाई रिंगिट, यूरो, युआन (रेनमिन), स्वीडिश क्रोन और यूएई दिरहम शामिल है। आरोप है कि चेन्नू भ्रष्टाचार में संलिप्त थे और सुधीर ग्रुप ऑफ कंपनीज नामक एक निजी कंपनी द्वारा उत्पादित विद्युत उपकरणों के संबंध में अनुकूल परीक्षण रिपोर्ट जारी करने के लिए रिश्वत ली थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने रिश्वत मामले में कंपनी के निदेशक अतुल खन्ना को भी गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,‘‘प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, केंद्रीय एजेंसी ने जाल बिछाकर 9 जनवरी 2026 को बेंगलुरु स्थित केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक और एक निजी कंपनी के कार्यकारी को 9.5 लाख रुपये की रिश्वत का लेन-देन करते हुए गिरफ्तार किया।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘तलाशी अभियान में अब तक लगभग 3.76 करोड़ रुपये (विदेशी मुद्रा सहित) बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।’’

संबंधित समाचार