फलोदी सड़क दुर्घटना: उच्चतम न्यायालय ने एनएचएआई, सड़क परिवहन मंत्रालय से जवाब मांगा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान के फलोदी क्षेत्र में दो नवंबर को हुई दुर्घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जवाब मांगा।

नई दिल्ली, भाषा। उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान के फलोदी क्षेत्र में दो नवंबर को हुई दुर्घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जवाब मांगा। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने एनएचएआई और मंत्रालय को नोटिस जारी कर दुर्घटना के कारणों पर दो सप्ताrajasrhanह में जवाब मांगा है।पीठ ने उनसे क्षेत्र का सर्वेक्षण करने और फलोदी से गुजरने वाले राजमार्ग पर ढाबों की संख्या पर एक रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है।

पीठ ने राजमार्ग की स्थिति और फलोदी में सड़क रखरखाव के लिए सड़क ठेकेदार द्वारा अपनाए गए मानदंडों पर भी एक विशिष्ट रिपोर्ट मांगी है।शीर्ष अदालत ने फलोदी में दो नवंबर को हुए सड़क हादसे का स्वतः संज्ञान लिया है।

इस दुर्घटना में एक टेम्पो ट्रैवलर के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से 10 महिलाओं और चार बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी।

Read More सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरू से शादी की

यह हादसा भारत माला राजमार्ग पर मतोड़ा गांव के पास उस समय हुआ जब टेम्पो ट्रैवलर बीकानेर के कोलायत मंदिर से जोधपुर जा रहा था।

Read More पंद्रह दिनों में 12 लाख से अधिक श्रद्धालु सबरीमला पहुंचे

संबंधित समाचार