मशहूर कन्नड़ अभिनेता उमेश का निधन
वरिष्ठ कन्नड़ अभिनेता 'मैसूर' श्रीकांतैया उमेश का 80 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया।
बेंगलुरु, भाषा। वरिष्ठ कन्नड़ अभिनेता 'मैसूर' श्रीकांतैया उमेश का 80 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि अभिनेता काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे और हाल ही में उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।अभिनेता उमेश को 1960 में फिल्म उद्योग में एक बड़ा मौका तब मिला जब उन्हें फिल्म 'मक्कल राज्य' में मुख्य भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त हुआ।
उन्होंने नागरा होल (1978), गुरु शिष्यरु (1981), अनुपमा (1981), कामणा बिल्लू (1983) और वेंकट इन संकट (2007) जैसी फिल्मों में अभिनय किया।अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जनता दल के नेता और केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें यह खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है।
कुमारस्वामी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "'गुरु शिष्यारू', 'हालु जेनु', 'अपूर्व संगमा' सहित कई फिल्मों में शानदार अभिनय करने के बाद उनका निधन, कन्नड़ कला जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।"

