पश्चिम बंगाल में रविवार तक एसआईआर के लिए 7.61 करोड़ गणना प्रपत्र वितरित किए गए

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में चार नवंबर को मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य शुरू होने के बाद से 7.61 करोड़ गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं।

कोलकाता, भाषा। निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में चार नवंबर को मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य शुरू होने के बाद से 7.61 करोड़ गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं।आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 99.42 प्रतिशत मतदाताओं को इस प्रक्रिया में शामिल किया जा चुका है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार रात आठ बजे तक गणना प्रपत्र वितरण के तहत अनुमानित 7.61 करोड़ लोगों का इस प्रक्रिया में शामिल किया चुका है।’’पश्चिम बंगाल में कुल 7.66 करोड़ मतदाता हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने शनिवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे भरे हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) गणना प्रपत्रों को इकट्ठा करने का काम इसी माह पूरा कर लें।एसआईआर गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है।

संबंधित समाचार