बल्लारी हिंसा: कर्नाटक के गृह मंत्री ने सीबीआई जांच की विपक्ष की मांग खारिज की
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बल्लारी में हाल में हुई झड़पों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की विपक्ष की मांग को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया।
बेंगलुरु, भाषा। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बल्लारी में हाल में हुई झड़पों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की विपक्ष की मांग को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। उन्होंने राज्य पुलिस की पेशेवर तरीके से जांच करने की क्षमता पर भरोसा जताया। बल्लारी में हाल में हुई झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। परमेश्वर ने कहा, “हमारा पुलिस विभाग जांच करने में पूरी तरह सक्षम है। वे किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। यदि कभी ऐसा लगे कि वे जांच करने में असमर्थ हैं, तभी हम सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी की बात करेंगे।
मंत्रिमंडल में पहले ही यह निर्णय लिया जा चुका है कि ऐसे मामलों को सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा। केवल चुनिंदा मामलों में, यदि अदालत का आदेश हो या स्थिति की मांग हो, तभी सीबीआई को मामला सौंपने पर विचार किया जाएगा।” उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “इस मामले को सीबीआई को देने की कोई जरूरत नहीं है। हम इसे सीबीआई को नहीं सौंपेंगे।” एक जनवरी की रात बल्लारी के कुछ हिस्सों में उस समय तनाव फैल गया था, जब कथित तौर पर बल्लारी के कांग्रेस विधायक नारा भारत रेड्डी और गंगावती के भाजपा विधायक जी. जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर लगाने को लेकर झड़प हो गई।
स्थिति हिंसक हो गई और कथित पथराव एवं गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जद (एस) नेता एच. डी. कुमारस्वामी द्वारा परमेश्वर को ‘रबर स्टांप’ कहे जाने पर उन्होंने (गृह मंत्री ने) इस टिप्पणी को खारिज किया और कहा कि वह इसे गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा, “मैं एक जिम्मेदार गृह मंत्री हूं और यह सुनिश्चित करूंगा कि कर्नाटक में कानून-व्यवस्था बनी रहे। यदि कुछ भी होता है, तो कानून के दायरे में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यदि वह मुझे रबर स्टांप कहते हैं—तो धन्यवाद। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। वह भी एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और उन्हें अपने बयानों का ध्यान रखना चाहिए।”

