दीमापुर की कॉलोनी में लगी आग, सैकड़ों लोग बेघर
नगालैंड के दीमापुर की एक कॉलोनी में भीषण आग लगने से बड़ी संख्या में मकान जलकर खाक हो गए और सैकड़ों लोग बेघर हो गए।
दीमापुर, भाषा। नगालैंड के दीमापुर की एक कॉलोनी में भीषण आग लगने से बड़ी संख्या में मकान जलकर खाक हो गए और सैकड़ों लोग बेघर हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बर्मा शिविर क्षेत्र के पूर्वी ब्लॉक में लगी आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।कॉलोनी परिषद के सूत्रों ने बताया कि आग सुबह करीब 6:30 बजे लगी और देखते ही देखते आसपास के इलाके में फैल गई।
हालांकि, दमकलकर्मियों के समय पर पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया।उन्होंने बताया कि नौ दमकल गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में से अधिकतर गैर-नगा समुदाय के हैं, जिनका सारा सामान जलकर राख हो गया
लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।वहां के अधिकांश मकान कच्चे थे।उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को आश्रय प्रदान करने के लिए कॉलोनी के भीतर एक राहत शिविर स्थापित किया गया है।अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

