ओडिशा ने कृषि क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन लाने के लिए दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

ओडिशा सरकार ने राज्य में कृषि परियोजनाओं और डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

भुवनेश्वर, भाषा। ओडिशा सरकार ने राज्य में कृषि परियोजनाओं और डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भुवनेश्वर में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक की उपस्थिति में दोनों समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कृषि एवं किसान सशक्तीकरण विभाग, मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास विभाग और तत्व टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बीच ओडिशा की डिजिटल मोबाइल आधारित विस्तार सेवा ‘कृषि समृद्धि हेल्पलाइन’ के संचालन, प्रबंधन एवं रखरखाव के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

अधिकारी ने बताया कि दूसरे समझौता ज्ञापन से जमीनी स्तर पर उपलब्ध मोबाइल-आधारित डिजिटल कृषि-सेवा प्लेटफार्म के कार्यान्वयन में मदद मिलेगी।

संबंधित समाचार