जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में ईसीसीई एजुकेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, प्रमाण पत्र हुए वितरित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संचालित कोलोकेटेड आंगनबाड़ी बालवाटिका केंद्रों पर कार्यरत जनपद के ईसीसीई एजुकेटरों का प्रशिक्षण शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संचालित कोलोकेटेड आंगनबाड़ी बालवाटिका केंद्रों पर कार्यरत जनपद के ईसीसीई एजुकेटरों का प्रशिक्षण शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में राज्य परियोजना कार्यालय की प्री-प्राइमरी इकाई से आई सौम्या, डायट प्राचार्य बृजेन्द्र कुमार तथा बीएसए आशीष पांडेय द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
समारोह को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य बृजेन्द्र कुमार ने कहा कि ईसीसीई एजुकेटर बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा की नींव मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी निभाते हैं, इसलिए वे पूरे उत्साह और समर्पण के साथ अपना कार्य करें।बीएसए आशीष पांडेय ने कहा कि एजुकेटरों का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भविष्य को सुदृढ़ दिशा देना है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के मजबूत भविष्य निर्माण के लिए एजुकेटरों को अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा रखनी होगी।
सौम्या ने प्रशिक्षण का फीडबैक लेते हुए कहा कि प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों को एजुकेटर अपने कार्य और जीवन में उतारें तथा इसका लाभ प्रत्येक बच्चे तक पहुंचे।जया शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा एक से पूर्व के बच्चों को तैयार करना है, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नोडल प्रवक्ता जयबाला ने कहा कि यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने, बुनियादी साक्षरता एवं अंकज्ञान को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा। प्रशिक्षण में संदर्भदाता प्रदीप चौधरी एवं शालू वर्मा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, ईसीसीई एजुकेटर की भूमिका एवं दायित्व, विकास के क्षेत्र तथा बालवाटिका से संबंधित निपुण भारत अभियान पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

