संस्कार भारती मुरादाबाद महानगर ने भारत माता चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया
संस्कार भारती मुरादाबाद महानगर के तत्वावधान में गुरुवार को भारत माता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चित्रगुप्त इंटर कालेज में किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। संस्कार भारती मुरादाबाद महानगर के तत्वावधान में गुरुवार को भारत माता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चित्रगुप्त इंटर कालेज में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महानगर अध्यक्ष डॉ. काव्य सौरभ जैमिनी ने किया। उन्होंने कहा कि शिव ने लोककल्याण और लोकमंगल के उद्देश्य से नटराज रूप धारण किया, जिससे सत्यम शिवम् सुंदरम की अवधारणा साकार हुई।यह कलाओं का मूल है और संस्कार भारती भी इसी मकसद से कार्यरत है।
डॉ. जैमिनी ने आगे बताया कि कलाएं समाज में संस्कार और प्रबोधन करने का कार्य करती हैं और कलासाधक मनुष्य को संस्कारशील बनाते हैं। इस प्रतियोगिता में महानगर उपाध्यक्ष और दृश्य कला संयोजक डॉ. नवनीत गोस्वामी के निर्देशन में 150 छात्रों ने भारत माता के सुंदर चित्र बनाए। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रिंस को प्रथम, अंश दिवाकर को द्वितीय और नैतिक शुक्ला को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं, जूनियर वर्ग में रुद्राक्ष चक्रवर्ती प्रथम, कुलजीत सिंह द्वितीय और आनंद कश्यप तृतीय विजेता घोषित हुए।विभाग संयोजक विवेक निर्मल, डॉ. राजीव कुमार, नाट्य कला संयोजक विकसित पंडित सहित धवल दीक्षित, अनिल कुमार और राकेश वर्मा जैसी गणमान्य हस्तियां भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मेजर सुदेश भटनागर ने की, जबकि संयोजन डॉ. नवनीत गोस्वामी और संचालन डॉ. विशेष शर्मा ने संभाला।
इस प्रतियोगिता ने युवा प्रतिभाओं को अपनी कला के माध्यम से देशभक्ति और संस्कारों को मूर्त रूप देने का अवसर दिया। संस्कार भारती की यह पहल काव्य और कला के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

