दिल्ली 27-28 दिसंबर को तीन गुणा तीन अखिल भारतीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राष्ट्रीय राजधानी में 27 और 28 दिसंबर को तीन गुणा तीन अखिल भारतीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी, जिसमें रिकॉर्ड 80 टीमें (50 पुरुष और 30 महिला टीमें) खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

नयी दिल्ली, भाषा। राष्ट्रीय राजधानी में 27 और 28 दिसंबर को तीन गुणा तीन अखिल भारतीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी, जिसमें रिकॉर्ड 80 टीमें (50 पुरुष और 30 महिला टीमें) खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और प्रख्यात खेल प्रशासक स्वर्गीय हरीश शर्मा की स्मृति में हो रहा है।

दिल्ली बास्केटबॉल संघ (डीबीए) से संबद्ध पृथ्वी नाथ क्लब (पीएनसी) इस चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है, जबकि डीबीए भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) के तत्वावधान में इसकी मेजबानी करेगा।इस चैंपियनशिप के लिए पंजीकरण 12 दिसंबर तक खुले हैं।

संबंधित समाचार