फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर पथराव, इंजन का शीशा टूटा यात्रियों में हड़कंप
त्योहारों के बीच अहमदाबाद से दरभंगा जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर कानपुर में पथराव की घटना सामने आई है।
कानपुर। त्योहारों के बीच अहमदाबाद से दरभंगा जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर कानपुर में पथराव की घटना सामने आई है। भीमसेन स्टेशन के आउटर सिग्नल पर रुकी ट्रेन पर देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर बरसाए, जिससे इंजन का शीशा टूट गया। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही ट्रेन चालक ने इंजन की विंडो बंद की और तुरंत कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब ट्रेन आउटर पर खड़ी थी, तभी कुछ शरारती युवकों ने बाहर से पत्थर फेंके।
घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इंजन को नुकसान पहुंचा है।भीमसेन स्टेशन मास्टर की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
रेलवे प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्योहारों के दौरान ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या स्टेशन मास्टर को दें।

