आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला, समाजवादी पार्टी को अराजकतावादी पार्टी बताया

मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के घर पहुंचे थे।
नेशनल एक्सप्रेस, कोसर चौधरी/समीर (मुजफ्फरनगर)। मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के घर पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अराजकतावादी पार्टी है।
समाजवादी पार्टी के रिश्ते आतंकवादियों से हैं समाजवादी पार्टी की जब सरकार होती है तो अराजकतावादी तत्व और असमाजिक तत्व हावी होते हैं समाजवादी पार्टी तो खुद चाहती है कि उत्तर प्रदेश में हिंदू और मुसलमानो में नफरत पैदा हो जाए और उत्तर प्रदेश दंगो कि आग में झोंक दिया जाए।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का सही विश्लेषण और समाजवादी पार्टी की सही व्याख्या बहन कुमारी मायावती जी ने की थी उन्होंने कहा था कि चढ़ गुंडो की छाती पर मोहर लगेगी हाथी पर यही समाजवादी पार्टी की सही व्याख्या है।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इस देश को नेपाल बांग्लादेश बनाकर देश में अराजकता लाने की बात करते हैं। इन्हे योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के नाम से नफरत है इसलिए यह किसी भी कीमत पर सत्ता पाने के लिए यह हिंदुओं और मुसलमान को अलग करके अपनी राजनीति दुकान और अपनी राजनीतिक रोटियां सेखना चाहते हैं।
आई लव मोहम्मद पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जहां लव है वहां प्रोटेस्ट नहीं है और जहां प्रोटेस्ट है वहां लव नहीं हो सकता और जहां तक सवाल है पैगंबर मोहम्मद साहब का प्रोफेट मोहम्मद का तो मोहम्मद साहब से मोहब्बत करने को किसने मना किया है।
लेकिन यह कैसी मोहब्बत जो सड़कों पर उतर कर के दिखाई जा रही है यह मोहब्बत नहीं मोहब्बत के नाम पर धमकी है जो भारत के लोकतंत्र को दी जाने की कोशिश की जा रही है।
यति नरसिंहानंद द्वारा दिए गए बयान हिंदुओं को अधिक बच्चे पैदा करने पर प्रमोद कृष्णम बोले कि भारत हिंदु स्थान है और इस हिंदू स्थान में पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है इसलिए यहां बच्चे पैदा कम करो या ज्यादा करो कोई फर्क नहीं पड़ता यहां पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है।
वोट चोरी के मुद्दे पर प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि वोट चोरी का आरोप वह लगा रहे हैं जिनका इतिहास ही चोरी का है जिन्होंने इस देश की संपदा को चुराया है जिन्होंने इस देश की प्रभुता से समझौते किए हैं जिन्होंने परिवार की राजनीति करी है इन्होंने आरोप लगाया था चौकीदार चोर है जनता ने जवाब दिया इन्होंने आरोप लगाया राफेल चोरी का है।
जनता ने जवाब दिया इन्होंने अब फिर आरोप लगाया है वोट चोरी का जिसका बिहार की जनता चुनाव में जवाब देगी। बिहार की जनता चुनाव में वही फैसला देगी जो हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने दिया है। साथ ही प्रमोद कृष्णम ने यह मांग भी की है कि भारत में पूर्ण रूप से गौवंश प्रतिबंध होना चाहिए।