बेगूसराय में 13 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से रोका, तनावपूर्ण माहौल

जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 13 वर्षीय किशोरी खुशबू कुमारी की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या कर दी गई।
बेगूसराय(बिहार)। जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 13 वर्षीय किशोरी खुशबू कुमारी की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली वारदात श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोल गांव में सामने आई है,जिसने पूरे इलाके को दहशत और गुस्से से भर दिया है।मृतका खुशबू कुमारी बढ़कुरवा निवासी रामकुमार महतो की पुत्री थी।
जानकारी के अनुसार, खुशबू गुरुवार की शाम खंजापुर मेला देखने गई थी, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी।देर रात तक तलाश करने और मेला स्थल पर अनाउंसमेंट कराने के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला,तो परिजन चिंतित हो गए।शुक्रवार की सुबह गांव के पास बने पोखर में ग्रामीणों ने उसका शव दे।
यह घटनास्थल पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित एक विवाह भवन के पास बताया जा रहा है।इस जघन्य घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।लोगों का गुस्सा इतना अधिक था कि उन्होंने पुलिस को शव को पोखर से बाहर निकालने नहीं दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल फॉरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाने की मांग की।ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद जांच टीम मौके पर नहीं पहुंची,जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक ग्रामीण जांच टीम का इंतजार करते रहे।
सूचना मिलने पर मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लोगों को शांत कराने में जुटे हैं।
काफी मशक्कत के बाद, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।इस बर्बर वारदात से इलाके के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
लोग दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उन्हें कठोरतम सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप बेसुध हैं,और रिश्तेदारों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन है। गांव के लोग इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं।