परिवार से 'विद्रोह' के बाद तेज प्रताप का अलग तेवर: सीतामढ़ी में 'जय श्रीराम' के नारे पर भड़के, लगाई 'माता सीता की धरती' की मिट्टी माथे पर

अपने परिवार से विद्रोह कर चुके राजद नेता तेज प्रताप यादव जब सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर पहुंचे,तो उनका एक अलग ही तेवर देखने को मिला।
पटना (बिहार)।कार्यक्रम स्थल पर कुछ लोगों द्वारा 'जय श्रीराम' का नारा लगाए जाने पर तेज प्रताप बौखला गए और मंच से नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह माता सीता की धरती है, और यहां से हमें प्रेम, करुणा और त्याग का संदेश मिलता है।
अपनी बात को और प्रभावी ढंग से रखते हुए तेज प्रताप ने तुरंत धरती की मिट्टी उठाकर अपने माथे पर लगाई। उन्होंने कहा,"यह सीता माई की धरती है,इस मिट्टी का आशीर्वाद मेरे लिए सबसे बड़ा प्रसाद है।"परिवार से अलग राह चुन चुके तेज प्रताप यादव के इस तेवर और बयानबाजी ने स्थानीय राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।वह लगातार अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।