मद्यनिषेध विभाग की बड़ी सफलता, बोलेरो से 5 लाख की विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/आरा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है।इसी क्रम में विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश के निर्देशन में निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर कुल्हाड़िया टोल प्लाजा के समीप एक बोलेरो वाहन को जांच के दौरान रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। बोलेरो पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था।वाहन से चॉइस व्हिस्की 180 एमएल के 1440 पीस और रॉयल स्टैग 750 एमएल के 48 पीस,कुल 1488 बोतल (लगभग 295.200 लीटर) शराब बरामद की गई, जिसका बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये आंका गया है।
मौके से वाहन चालक वैशाली जिला क्षेत्र के गंगा ब्रिज अंतर्गत दीवान टॉक गांव के निवासी शिव कुमार राय के पुत्र रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह शराब उत्तर प्रदेश से सोनपुर ले जाई जा रही थी। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश ने बताया कि जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर चुनाव अवधि के दौरान ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि अवैध शराब की सूचना 9473400703 पर कॉल या व्हाट्सऐप के माध्यम से दें।सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।