जहानाबाद में आकाशीय बिजली का कहर, 3 की मौत, दर्जन भर घायल

बिहार में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश ने जहां जनजीवन को प्रभावित किया है,वहीं शनिवार को हुई एक दुखद घटना में तीन लोगों की जान ले ली।
जहानाबाद (बिहार)। बिहार में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश ने जहां जनजीवन को प्रभावित किया है,वहीं शनिवार को हुई एक दुखद घटना में तीन लोगों की जान ले ली।जिले के अलग-अलग स्थानों पर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ,जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि दर्जन भर लोग जख्मी हो गए।मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को करीब तीन बजे बारिश के दौरान यह घटना हुई।
मरने वालों में एक महिला नगर परिषद क्षेत्र के लालसे बीघा गांव की रहने वाली थीं,जबकि दो पुरुष रतनी प्रखंड क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव के निवासी थे।बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे और अचानक बारिश के साथ ठनका गिरने से इसकी चपेट में आ गए।
घटना के बाद सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका उपचार चल रहा है। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीन लोग चपेट में आ गए,जिनकी मौत हो गई है,जबकि कई लोगों का इलाज किया जा रहा है।