मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना : समस्तीपुर में जीविका दीदियों को दूसरी किस्त जारी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत समस्तीपुर जिले में जीविका दीदियों को दूसरी किस्त की राशि प्रदान की गई है।

समस्तीपुर(बिहार)। महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत समस्तीपुर जिले में जीविका दीदियों को दूसरी किस्त की राशि प्रदान की गई है। आज,जिले के समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जीविका के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसके माध्यम से जीविका दीदियों को दस-दस हजार रुपये की राशि वितरित की गई।

यह पहल आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार की दिशा में एक बड़ा कदम है।इस दूसरी किस्त के रूप में, जिले की जीविका दीदियों को कुल एक करोड़ रुपये की राशि दी गई है,जिससे वे अपने छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगी।राशि मिलने से जीविका दीदियों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है। 

उजियारपुर प्रखंड से सामुदायिक समन्वयक के रूप में कार्यरत जीविका दीदी सदस्य रश्मि ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।उन्होंने कहा कि दस हजार रुपये की यह प्रोत्साहन राशि महिलाओं को नया व्यवसाय शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय को विस्तार देने में मदद करेगी। 

इस संबंध में समस्तीपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे बिहार में आज दूसरी किस्त के रूप में 25 लाख जीविका दीदियों को दस-दस हजार रुपये की राशि दी जा रही है।

Read More सुपौल में बाढ़ का विकराल रूप, कोसी नदी के रौद्र ने मचाई तबाही, 700 घरों में घुसा पानी, लोग नाव से निकलने को मजबूर

उन्होंने कहा कि इसमें समस्तीपुर जिले को एक करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।जिलाधिकारी ने विश्वास जताया कि इस राशि से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और स्वरोजगार के प्रति और अधिक अग्रसर होंगी।

Read More  लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें : CEC ज्ञानेश कुमार

संबंधित समाचार