पटना में महिला की गोली मारकर हत्या

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शहर के जानीपुर इलाके में सोमवार को 40 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ जिस पर गोलियों के निशान थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पटना, भाषा। शहर के जानीपुर इलाके में सोमवार को 40 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ जिस पर गोलियों के निशान थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतका की पहचान माला देवी (40) के रूप में हुई है, जो बभनपुरा इलाके में एक छोटा होटल चलाने वाले व्यक्ति की पत्नी थी। पटना सिटी (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “रविवार शाम जानीपुर इलाके में सड़क किनारे माला देवी का शव मिला जिस पर गोलियों के निशान थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि किसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी मिल सकेगी।” स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका जहानाबाद जिले की रहने वाली थी और कुछ दिन पहले अपने ससुराल पक्ष से मिलने बभनपुरा आई थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। जांच में सहायता के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी लगाया गया है।”

संबंधित समाचार