सरकार साल के आखिर तक यूरिया उत्पादकों के लिए निर्धारित लागत बढ़ाएगी: उर्वरक सचिव

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा ने बुधवार को कहा कि सरकार इस साल के आखिर तक 30 गैस-आधारित यूरिया उत्पादकों को निर्धारित लागत भुगतान बढ़ाने की योजना बना रही है।

नयी दिल्ली, भाषा। उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा ने बुधवार को कहा कि सरकार इस साल के आखिर तक 30 गैस-आधारित यूरिया उत्पादकों को निर्धारित लागत भुगतान बढ़ाने की योजना बना रही है। उन्होंने उर्वरक उद्योग की उन चिंताओं को भी दूर किया जिनमें लगभग 25 सालों से लागत में बदलाव नहीं किया गया है।

भारतीय उर्वरक संघ (एफएआई) के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि निर्धारित लागत, जिसमें वेतन और संयंत्र रखरखाव सहित कार्यशील पूंजी की ज़रूरतें शामिल हैं, वर्ष 2000 से तेज़ महंगाई के बावजूद जस की तस बनी रही हैं।

मिश्रा ने कहा, ‘‘हम बहुत जल्द फैसला करने वाले हैं।... मुझे ऐसा बहुत जल्द होने की उम्मीद है। उम्मीद करते हैं कि साल का अंत होने से पहले, हम ऐसा कर पाएंगे।’’उन्होंने कहा कि मंत्रालय यह फैसला अपने स्तर पर ही लेगा और इसके लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी

संबंधित समाचार