कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ‘बेंगलुरु प्रौद्योगिकी सम्मेलन’ 2025 का किया उद्घाटन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ‘बेंगलुरु प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन’ के 28वें संस्करण का यहां मंगलवार को उद्घाटन किया।

बेंगलुरु, भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ‘बेंगलुरु प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन’ के 28वें संस्करण का यहां मंगलवार को उद्घाटन किया। ‘फ्यूचराइज’ (भविष्य-उन्मुख) विषय पर आधारित तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेता, नीति निर्माता, निवेशक, स्टार्टअप और नवप्रवर्तक...डीपटेक, बायोटेक और हेल्थटेक, सेमीकंडक्टर और स्टार्टअप इनोवेशन के क्षेत्र में उभरती संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक साथ आएंगे।

उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, बड़े एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम. बी. पाटिल, आईटी मंत्री प्रियांक खडरगे और बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ और इम्फोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन जैसे उद्योग जगत के दिग्गज शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले गणमान्य लोगों में शामिल हैं।

इसमें 80 से अधिक ज्ञान सत्र, 5,000 से अधिक ‘क्यूरेटेड’ बैठकें आयोजित की जाएंगी। 60 देशों सहित भारत के सभी 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी इसमें शिरकत करेंगे।

इसके अलावा अग्रणी प्रौद्योगिकी राष्ट्रों अमेरिका, क्यूबा, ​​उरुग्वे, रूस, ब्रिटेन, इजराइल, बेल्जियम, फिनलैंड, फ्रांस, यूरोपीय संघ, दुबई, शारजाह, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर और थाईलैंड के प्रतिनिधिमंडल इसमें शामिल होंगे।

Read More ओप्पो को भारत में फाइंड एक्स9 की बिक्री में तीन गुना वृद्धि की उम्मीद

संबंधित समाचार