टाटा पावर डीडीएल बिजली चोरी मामलों के तत्काल निपटान के लिये लोक अदालत आयोजित करेगी
बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) बिजली चोरी और ‘कनेक्शन’ काटे जाने के मामलों के तत्काल निटान के लिये शनिवार 10 जनवरी को विशेष लोक अदालत आयोजित करेगी।
नयी दिल्ली, भाषा। बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) बिजली चोरी और ‘कनेक्शन’ काटे जाने के मामलों के तत्काल निटान के लिये शनिवार 10 जनवरी को विशेष लोक अदालत आयोजित करेगी। उत्तरी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने बुधवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ टाटा पा वर डीडीएल, दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएसएलएसए) के सहयोग से शनिवार 10 जनवरी 2026 को विशेष लोक अदालत आयोजित करेगी।’’ इस अदालत के जरिये बिजली चोरी और ‘कनेक्शन’ काटे जाने के मामलों का तत्काल निपटान किया जाएगा।
इस विशेष लोक अदालत का आयोजन कंपनी के दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 13 स्थित पीएलए-1 सब स्टेशन बिल्डिंग में किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने लंबित/विवादित मामलों का निपटान करने के इच्छुक उपभोक्ता शनिवार 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक पीएलए में आयोजित इस पहल से जुड़ सकते हैं। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, टाटा पावर और दिल्ली सरकार की संयुक्त उद्यम इकाई है। टाटा पावर-डीडीएल उत्तरी दिल्ली में करीब 90 लाख की आबादी को बिजली आपूर्ति करती है।

