राजस्थान में पीएचईडी विभाग का एक अभियंता रिश्वत में आईफोन लेते हुए पकड़ा गया
राजस्थान के झालावाड़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एक अधीक्षण अभियंता को कथित तौर पर रिश्वत के रूप में आईफोन लेते हुए गिरफ्तार किया है।
जयपुर, भाषा। राजस्थान के झालावाड़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एक अधीक्षण अभियंता को कथित तौर पर रिश्वत के रूप में आईफोन लेते हुए गिरफ्तार किया है।अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।ब्यूरो के अनुसार अधीक्षण अभियंता विष्णुचंद गोयल को परिवादी से बतौर रिश्वत आईफोन लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
फोन की कीमत 84 हजार रुपए बताई गई है।ब्यूरो का कहना है कि परिवादी ने शिकायत की थी कि पीएचईडी में हैंडपंप की मरम्मत और पाइपलाइन रिसाव की मरम्मत आदि का काम चल रहा है। विभाग के कर्मी इसमें पंजीकरण करवाने की एवज में उससे पच्चीस हजार रुपये ले चुके हैं
वे कामकाज में कमियां निकालकर उसे और उसके साझेदार को काम से हटाने की धमकी देते हैं।परिवादी का आरोप है कि वह जब अधीक्षण अभियन्ता से मिला तो उन्होंने उसका बकाया बिल पास करने तथा परेशान नहीं करने की एवज में ‘आईफोन 16 प्रो’ मांगा।
ब्यूरो ने कहा कि शिकायत को सत्यापित करने के बाद परिवादी ने शुक्रवार को अन्य मॉडल का आईफोन आरोपी को दिया। एनसीबी टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।मामले में आगे जांच की जा रही है।

