शबरिमला सोना चोरी का मामला: एसआईटी ने मुख्य पुजारी को गिरफ्तार किया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शबरिमला सोना चोरी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को यहां भगवान अयप्पा मंदिर के मुख्य पुजारी कंडारारू राजीवरू को गिरफ्तार कर लिया।

तिरुवनंतपुरम, भाषा। शबरिमला सोना चोरी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को यहां भगवान अयप्पा मंदिर के मुख्य पुजारी कंडारारू राजीवरू को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, राजीवरू से सुबह एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की गई और दोपहर के समय उन्हें एसआईटी कार्यालय ले जाया गया, जहां उनकी गिरफ्तारी औपचारिक रूप से दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर की गई। एसआईटी ने पाया कि राजीवरू के पोट्टी के साथ घनिष्ठ संबंध थे और उन्होंने मंदिर में द्वारपालक (संरक्षक देवता) की प्लेटों एवं श्रीकोविल (गर्भगृह) के द्वार के फ्रेम की प्लेटों पर दोबारा परत चढ़ाने की सिफारिश की थी।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में जब त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने दोबारा ‘प्लेटिंग’ के लिए उनकी अनुमति मांगी, तो राजीवरू ने अपनी मंजूरी दे दी। एसआईटी के अधिकारियों ने बताया कि जांच के तहत राजीवरू से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। सोना चोरी प्रकरण की जांच के लिए केरल उच्च न्यायालय द्वारा एसआईटी गठित किए जाने के बाद मामले में यह ग्यारहवीं गिरफ्तारी है।

संबंधित समाचार