गुजरात : सौराष्ट्र क्षेत्र में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार अपराह्न के बीच भूकंप के कई झटके महसूस किए गए।

राजकोट, भाषा। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार अपराह्न के बीच भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 से 3.8 के बीच रही। भूकंप के कम से कम 12 झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण राजकोट जिले के तीन तालुकों के लोगों में दहशत फैल गई, जिसके चलते कई लोगों ने एहतियात के तौर पर खेतों में शरण ली। हालांकि, राजकोट के जिलाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि जिले के उपलेटा, धोराजी और जेतपुर तालुकों में भूकंप के 21 झटके महसूस किए गए, जिसमें भूकंप की तीव्रता 1.4 से लेकर 3.8 तक रही।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का पहला झटका बृहस्पतिवार रात 8.43 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 3.3 थी। भूकंप का केंद्र उपलेटा कस्बे के पास था। उन्होंने बताया कि गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने भूकंप के 12 झटके दर्ज किए, जिनकी तीव्रता 2.6 से लेकर 3.8 तक रही। भूकंप के केंद्र उपलेटा से 27 से 30 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में स्थित थे। भूकंप के सिलसिलेवार कई झटकों के कारण उपलेटा, धोराजी और जेतपुर तालुकों के लोग डर के साये में हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले झटके के बाद वे घबराकर अपने घरों से बाहर भागे और उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार अपराह्न तक भूकंप के कई और झटके महसूस किए गए। राजकोट के जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पुरानी इमारतों की पहचान करने के बाद ऐसे स्कूलों के शिक्षकों, तलाठी और सरपंचों से संपर्क कर लिया है। पुरानी इमारतों में स्थित सभी आंगनवाड़ियों और स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है।’’

संबंधित समाचार