जन्मदिन पर प्रशंसकों से नहीं मिल सके शाहरुख ने कहा; आपकी बहुत याद आ रही है

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शाहरुख खान ने शनिवार को अपने उन प्रशंसकों से माफी मांगी जो सुपरस्टार के 60वें जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए उनके मुंबई स्थित आवास (मन्नत) के बाहर एकत्र हुए थे।

मुंबई, भाषा। शाहरुख खान ने शनिवार को अपने उन प्रशंसकों से माफी मांगी जो सुपरस्टार के 60वें जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए उनके मुंबई स्थित आवास (मन्नत) के बाहर एकत्र हुए थे। शाहरुख ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें भीड़ की सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण बाहर ना निकलने की सलाह दी थी।

अभिनेता पारंपरिक रूप से जन्मदिन पर बांद्रा में समुद्र के सामने स्थित अपने घर ‘मन्नत’ की ऊंची बालकनी से हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन करते रहे हैं। लेकिन इस बार शाहरुख ने कहा कि वह ‘प्रशंसकों से ना मिल पाने को उनसे कहीं अधिक महसूस करेंगे।’’

खान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अधिकारियों ने मुझे सलाह दी है कि मैं बाहर नहीं निकल सकता और मेरा इंतजार कर रहे आप सभी प्यारे लोगों का अभिवादन नहीं कर सकूंगा। आप सभी से दिल से माफी चाहता हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि भीड़ नियंत्रण संबंधी मुद्दों के कारण यह सभी की सुरक्षा के लिए है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मुझे समझने और मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद... आपसे ना मिल पाने को आपसे कहीं अधिक महसूस करूंगा। आप सभी से मिलने और प्यार बांटने के लिए उत्सुक था। आप सभी को प्यार...।’’

Read More असम कैबिनेट ने बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दी, पीड़ित महिलाओं को मिलेगा मुआवजा

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से प्रशंसक खान के समुद्र के किनारे स्थित प्रतिष्ठित बंगले ‘मन्नत’ के बाहर तख्तियां और गुलदस्ते लिए हुए एकत्र हुए और कुछ लोग खान की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने हुए भी दिखाई दिए।

Read More बीएमसी चुनाव में 1,150 से अधिक लोग कांग्रेस का टिकट पाने के इच्छुक

खान के आवास के आसपास के इलाके में सुबह से ही प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो बारिश के बावजूद मौजूद रही। इस दौरान कुछ लोग पेड़ों पर चढ़कर अपने प्रिय सितारे के आने का धैर्यपूर्वक इंतजार करते दिखे।

Read More एअर इंडिया विमान दुर्घटना के लिए पायलट को दोषी नहीं ठहराया जा सकता : न्यायालय

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा कारणों से अभिनेता के आवास के बाहर मुंबई पुलिस तैनात की गई थी।

संबंधित समाचार