न्यायिक आयोग ने जुबिन गर्ग की मौत के मामले में जांच शुरू की

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय न्यायिक आयोग ने गायक जुबिन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच सोमवार को शुरू कर दी।

गुवाहाटी, भाषा। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय न्यायिक आयोग ने गायक जुबिन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच सोमवार को शुरू कर दी। एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से, आयोग ने तीन नवंबर से 21 नवंबर तक संबंधित लोगों से शपथ पत्र स्वीकार करने का निर्णय लिया। अधिवक्ता समुद्रगुप्त दत्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, "आज हमें कोई शपथ पत्र नहीं मिला। हमारे पास 21 नवंबर तक का समय है।"

जांच में न्यायमूर्ति सैकिया की सहायता के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कामरूप मेट्रोपोलिटन अदालत में अतिरिक्त लोक अभियोजक दत्ता के साथ, तीन और अधिवक्ताओं को नियुक्त किया गया है।असम सरकार ने तीन अक्टूबर को न्यायिक आयोग का गठन किया था, जिसे अगले छह महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का समय दिया गया है।

आयोग सिंगापुर में गर्ग की मौत के "तथ्यों और परिस्थितियों" की जांच करेगा। आयोग यह भी जांच करेगा कि क्या घटना के संबंध में किसी व्यक्ति, प्राधिकारी या संस्था की ओर से कोई चूक या लापरवाही हुई थी। आयोग यह भी पता लगाएगा कि क्या कोई षड्यंत्र रचा गया था।

जुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। वह पूर्वोत्तर भारत महोत्सव (एनईआईएफ) के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे।

Read More भोपाल गैस त्रासदी : पीथमपुर के नागरिक बोले,‘‘जहरीले कचरे की राख कहीं और ले जाओ’’

संबंधित समाचार