मिजोरम के लॉन्गतलाई में स्थापित किया जाएगा मिजो भाषा शिक्षण केंद्र
मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के मुख्यालय कमला नगर में मिजो भाषा शिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आइजोल, भाषा। मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के मुख्यालय कमला नगर में मिजो भाषा शिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिला विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों और मिजोरम चकमा छात्र संघ (एमसीएसयू) के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। तुइचावंग निर्वाचन क्षेत्र से मिजो नेशनल फ्रंट के विधायक और सीएडीसी सदस्य रसिक मोहन चकमा भी बैठक में मौजूद थे।
चकमा ने राज्य में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए मिजो भाषा के व्यावहारिक ज्ञान के बढ़ते महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वह मिजोरम लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित मिजो भाषा प्रवीणता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को तैयार करने हेतु कमला नगर में केंद्र स्थापित करने के लिए अपने विधायक कोटे से धनराशि का योगदान देंगे। अधिकारी ने बताया कि इस पहल को विधायक, सीएडीसी अधिकारियों और एमसीएसयू के समन्वित प्रयासों के माध्यम से लागू किया जाएगा।

