राहुल, जुरेल व जडेजा के शतक से भारत को वेस्ट इंडीज पर 286 रनों की बढ़त
.jpeg)
भारत की विशाल बढ़त : दूसरे दिन 5/448 रन। राहुल का 9 साल बाद शतक। जुरेल का डेब्यू शतक जडेजा का 6वां टेस्ट शतक; जुरेल के साथ 205 रनों की साझेदारी।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान पर तहलका मचा दिया। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा की शतकीय तिकड़ियों ने वेस्ट इंडीज को बैकफुट पर धकेलते हुए भारत को 286 रनों की विशाल बढ़त दिला दी।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान पर तहलका मचा दिया। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा की शतकीय तिकड़ियों ने वेस्ट इंडीज को बैकफुट पर धकेलते हुए भारत को 286 रनों की विशाल बढ़त दिला दी। दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारत ने 5 विकेट पर 448 रन का पहाड़ खड़ा किया, जिसमें जडेजा (104* रन) और वाशिंगटन सुंदर (9* रन) नाबाद लौटे। यह बल्लेबाजी का ऐसा जलवा था कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज बेबस नजर आए, और फैंस में जोश की लहर दौड़ गई। पहले दिन गेंदबाजों ने कमाल दिखाया था, और अब बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
राहुल का 9 साल बाद घरेलू शतक : धमाकेदार वापसी!
दूसरे दिन की शुरुआत शुभमन गिल (50 रन) और केएल राहुल ने 2 विकेट पर 121 रन से की। राहुल ने 190 गेंदों पर 12 चौकों के साथ 100 रन ठोककर करीब 9 साल बाद घरेलू टेस्ट में शतक जड़ा। यह उनका 11वां टेस्ट शतक और भारत में दूसरा सैकड़ा था। गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूती दी। हालांकि, गिल अर्धशतक के बाद और राहुल लंच के बाद जोमेल वारिकन का शिकार बने। राहुल की 197 गेंदों की पारी ने फैंस को 2016 की याद दिला दी, जब उन्होंने आखिरी बार घरेलू टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "राहुल भाई, ये है असली KL-ास!"
ध्रुव जुरेल का डेब्यू शतक : नया सितारा चमका!
राहुल और गिल के आउट होने के बाद युवा ध्रुव जुरेल ने क्रीज पर कदम रखा और तूफान मचा दिया। 210 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्कों के साथ 125 रन की पारी खेलकर जुरेल ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। वह भारत के 12वें बल्लेबाज बने जिन्होंने डेब्यू शतक लगाया और खास बात—वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला सैकड़ा लगाने वाले 5वें भारतीय। उनसे पहले विजय मांजरेकर, फारुख इंजीनियर, अजय रात्रा और ऋद्धिमान साहा यह कमाल कर चुके हैं। जुरेल और जडेजा की 205 रनों की साझेदारी ने वेस्टइंडीज को हिलाकर रख दिया। खैरी पियरे ने जुरेल को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा, लेकिन तब तक भारत 400 के पार पहुंच चुका था। फैंस ने ट्वीट किया, "जुरेल, तू तो असली रत्न है!"
जडेजा की तलवार फिर चली : छठा शतक, अनोखा जश्न!
रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी ऑलराउंडर काबिलियत दिखाई। 176 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों के साथ 104* रन बनाकर उन्होंने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। शतक के बाद जडेजा ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में बल्ले को तलवार की तरह लहराया, और स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। जडेजा ने जुरेल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दिन के अंत तक नाबाद रहे। ट्विटर पर एक फैन ने लिखा, "जड्डू की तलवार वेस्टइंडीज के लिए काल बन गई!" तीसरे दिन जडेजा और सुंदर की जोड़ी भारत की बढ़त को और विशाल करने की कोशिश करेगी।
वेस्ट इंडीज की हालत खराब : गेंदबाज बेबस, वापसी मुश्किल!
वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई थी, और भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन कहर बरपाया था। दूसरे दिन उनके गेंदबाजों ने कोशिश तो की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने बौने पड़ गए। रोस्टन चेज ने 2 विकेट लिए, जबकि जेडन सील्स, जोमेल वारिकन और खैरी पियरे को 1-1 विकेट मिला। वेस्टइंडीज को अगर मैच में वापसी करनी है, तो तीसरे दिन जल्दी विकेट लेने होंगे, वरना भारत की बढ़त 350+ तक पहुंच सकती है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही दिखा दिया कि वे वेस्टइंडीज को दोबारा ढेर कर सकते हैं।
भारत का दमदार प्रदर्शन : रिकॉर्ड्स की बौछार!
286 रनों की बढ़त : 2025 में टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी बढ़त में से एक।
जुरेल का डेब्यू शतक : 2025 में भारत का पहला टेस्ट डेब्यू सेंचुरी
राहुल का घरेलू कमाल : 9 साल बाद भारत में टेस्ट शतक, स्थिरता का सबूत।
जडेजा का छठा सैकड़ा : ऑलराउंडर की बल्लेबाजी फिर चमकी।
205 रनों की साझेदारी : जुरेल-जडेजा की जोड़ी ने वेस्टइंडीज को तोड़ा।
तीसरे दिन की जंग : क्या होगा?
जडेजा और सुंदर तीसरे दिन भारत को 500+ की ओर ले जा सकते हैं, जिससे वेस्टइंडीज पर दबाव और बढ़ेगा। दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज के लिए यह करो या मरो की स्थिति है। क्या भारत इस टेस्ट को अपने नाम करेगा, या वेस्टइंडीज कोई चमत्कार करेगा? मैदान पर तालियां गूंज रही हैं और फैंस ट्वीट कर रहे हैं, "ये है भारत का असली खेल!