मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर कन्या पूजन व जागरूकता कार्यक्रम

आईसीडीएस विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर सोमवार को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में कन्या पूजन भी किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, अमरोहा। आईसीडीएस विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर सोमवार को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में कन्या पूजन भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1090 महिला हेल्पलाइन, 102 व 108 एंबुलेंस सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना तथा महिलाओं के पर्सनल हाइजीन संबंधी जानकारी भी साझा की गई।
अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के इस अवसर पर मिशन शक्ति का उद्देश्य गांव-गांव में जागरूकता फैलाना है ताकि महिलाएं अपने अधिकारों को जान सकें और सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।