प्रेस क्लब ने पत्रकारों को सम्मानित कर बढ़ाया उत्साह

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु पत्रकार साथियों के प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई मासिक पुरस्कार योजना के तहत जुलाई और अगस्त माह में चयनित प्रविष्टियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु पत्रकार साथियों के प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई मासिक पुरस्कार योजना के तहत जुलाई और अगस्त माह में चयनित प्रविष्टियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले साथियों को सम्मानित करना और उनका उत्साह वर्धन करना है।

इस अवसर पर चयनित पत्रकार साथी — मनीष मिश्र (हिंदुस्तान), अनुराग पांडेय (भास्कर डिजिटल एप), संगम दूबे (दैनिक जागरण), आनंद चौधरी (अमर उजाला) और ईश्वर सिंह (अमर उजाला)। उनके उत्कृष्ट कार्य और पत्रकारिता में योगदान को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह रहे। उनका माल्यार्पण अंगवस्त्र पुस्तक देकर प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य राकेश शाश्वत ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष रितेश मिश्रा ने किया।

प्रेस क्लब उपाध्यक्ष भूपेंद द्विवेदी, मंत्री पंकज श्रीवास्तव, मान्यता प्राप्त समिति अध्यक्ष अरविंद राय, पूर्व मंत्री ओमकारधर द्विवेदी, पूर्व उपाध्यक्ष अजीत यादव, पूर्व उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री धीरज श्रीवास्तव, रामगोपाल द्विवेदी, टीपी शाही, राजेंद्र श्रीवास्तव, सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकार इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।

Read More एसपी सिटी ने जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याएं सुनी

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष रितेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता एक कठिन क्षेत्र है और पत्रकार कई चुनौतियों से गुजरते हैं। ऐसे में इस तरह के पुरस्कार पत्रकारों को सम्मान और प्रोत्साहन देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह छोटा सा पुरस्कार कई बार पत्रकारों के काम में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है और प्रेस क्लब इस योजना को भविष्य में भी जारी रखेगा।

Read More Muzaffarnagar में मनाया गया विश्व मानक दिवस, BIS की रैली व महोत्सव ने फैलाया जागरूकता का संदेश

कार्यक्रम में पत्रकारों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन पत्रकारिता को नई ऊर्जा और उत्साह देते हैं और इससे पत्रकारिता के मान और प्रतिष्ठा को बढ़ावा मिलता है।

Read More रक्तदान है महादान, जरूर करें : जिलाधिकारी

संबंधित समाचार