प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दस से बारह युवकों मार पीट में शामिल होने की बात आई सामने

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

रावतपुर क्षेत्र में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी फैल गई।

नेशनल एक्सप्रेस, कानपुर। रावतपुर क्षेत्र में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी फैल गई। गोपाला चौराहे पर बाइक सवार 10 से 12 युवकों ने 22 वर्षीय युवक लकी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना रात करीब 12:15 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी, एसीपी कल्याणपुर रंजीत सिंह और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गोपाला टावर निवासी राज बहादुर का इकलौता बेटा लकी देर रात चौराहे के पास मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी बाइक सवार युवकों का एक झुंड पहुंचा और अचानक उस पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुई ताबड़तोड़ पिटाई में लकी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर उसे धमकी देकर मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।

परिजन आनन-फानन में लकी को कार्डियोलॉजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिवार में मां लक्ष्मी और छोटी बहन पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता राज बहादुर ने रावतपुर कच्ची बस्ती निवासी रोहित चौहान और उसके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि रोहित की बहन से लकी की दोस्ती थी, जिससे नाराज होकर रोहित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

रावतपुर इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।लकी दादानगर की एक फैक्ट्री में काम करता था।घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Read More 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किए माॅडल

संबंधित समाचार