जन औषधि की तर्ज पर खुलेंगे, पशु औषधि केंद्र

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पशुपालकों को मिलेगी सस्ती दवाएं, ब्लाक स्तर पर प्रक्रिया शुरू।

पशुपालन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक केन्द्र के लिये इच्छुक अभ्यर्थियों को फार्मासिस्ट पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्रग लाइसेंस व कम से कम 120 वर्ग फीट स्थान होना जरूरी है। आवेदन http://pashuaushadhi.dahd.gov.in पर ऑनलाइन होंगे।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर देहात (उत्कर्ष सिंह)। कानपुर देहात मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 सुबोध कुमार ने जनपद कानपुर देहात के पशुपालकों को अवगत कराया है कि अब पशुओं के इलाज के लिए दवाओं के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। केन्द्र सरकार ने जन औषधि केन्द्र की तर्ज पर पशु औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 10 केन्द्र खोले जाएंगे।

प्रत्येक ब्लाक में एक केन्द्र खोला जाना प्रस्तावित है, इसके लिये पात्र अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन मांग जा रहे है। पात्रता के आधार पर इनका चयन किया जाएगा। पशुपालकों को इससे एक ही केन्द्र पर पशुओं से जुड़ी सभी तरह की दवाएँ सस्ती दामों में उपलब्ध हो सकेंगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिये निरंतर काम कर रही है। इसमें पशुपालन को भी मजबूत किया जा रहा है। अब पशु औषधि केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया है। इस योजना का मुख्य उददेश्य पशुपालकों को कम कीमत में उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराना है। अब तक पशु दवाओं का बड़ा हिस्सा निजी बाजारों पर निर्भर है। यहां की दरें काफी महंगी पड़ती है।

तमाम लोग इसका खर्च नहीं उठा पाते है, इस योजना से न केवल उपचार लागत घटेगी, बल्कि पशुधन संरक्षण व डेयरी क्षेत्र को अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा भी मिलेगा। शासन से अब इसके लिये केन्द्र स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केन्द्रीय स्तर से पोर्टल शुरू हुआ है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक केन्द्र के लिये इच्छुक अभ्यर्थियों को फार्मासिस्ट पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्रग लाइसेंस व कम से कम 120 वर्ग फीट स्थान होना जरूरी है। आवेदन http://pashuaushadhi.dahd.gov.in पर ऑनलाइन होंगे। आवेदन पत्रों की जांच के साथ उचित स्थान व निरीक्षण की प्रक्रिया विभाग द्वारा की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर निदेशक ग्रेड-2 को योजना के प्रभावी संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है। इन्हें ही अभ्यर्थियों के चयन व अन्य प्रक्रियाएँ करनी होगी।    

यह मिलेंगी सुविधाएं

पशु औषधि केन्द्र खुलने के बाद पशुपालकों को एक ही स्टोर पर सभी सुविधाएं मिल सकेगी। इसमें एंटीबायोटिक, विटामिन, हार्मोनल इंजेक्शन, प्राथमिक उपचार किट व पशु टीकाकरण से संबंधित दवाए आसानी से सस्ती कीमत पर मिल सकेगी। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बड़ा परिवर्तन लाने वाला कदम साबित हो सकता है।

Read More डीएम के आदेश पर कुओं का लेखपाल ने किया निरीक्षण

संबंधित समाचार