बिहार अब अराजक दौर में नहीं जाएगा, आनंद मोहन ने लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना

बिहार में चुनावी गहमागहमी के बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन ने चुनाव की घोषणा और राज्य की राजनीतिक दिशा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/पटना। बिहार में चुनावी गहमागहमी के बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन ने चुनाव की घोषणा और राज्य की राजनीतिक दिशा को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार जो पहले से ही विकासशील राज्य था,अब विकसित बिहार की ओर बढ़ रहा है।उनके अनुसार,जनता अब सिर्फ विकास की बात करने वालों को ही वोट देगी।
आनंद मोहन ने बिहार की जनता पर विश्वास जताते हुए कहा कि वह अब दोबारा अराजक दौर में नहीं लौटेगी।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे गए छ और ग्यारह,एनडीए हो जाएगा नौ दो ग्यारह पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद मोहन ने उन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि राजद नेतृत्व की यह प्रवृत्ति रही है कि अगर वे हारते हैं, तो वोट चोरी का आरोप लगाते हैं,लेकिन अगर जीतते हैं,तो उसे जनमत की जीत बताते हैं।उन्होंने तंज कसते हुए कहा, तेलंगाना,बंगाल या झारखंड में जीत हो तो जनमत की जीत कहते हैं,लेकिन अगर महाराष्ट्र या हरियाणा में हार जाएं तो वोट चोरी का इल्जाम लगाते हैं।
आप देखिएगा,14 तारीख को फिर यही कहेंगे कि हमारा वोट चोरी हो गया।तेजस्वी के "ऐतिहासिक दिन" वाले बयान पर कटाक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 14 तारीख को "ऐतिहासिक दिन" बताए जाने पर आनंद मोहन ने कटाक्ष किया। उन्होंने पूछा,जब खुद कहते हैं कि वोट चोरी होती है,तो फिर किस विश्वास से ऐतिहासिक दिन कह रहे हैं?अपनी ही बात खुद काट रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'पलटू चाचा' कहने के मामले पर आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।उन्होंने सवाल किया,जो लोग उन्हें पलटू चाचा कहते हैं,वही खुद कितने बार पलटकर डिप्टी सीएम बने हैं?नीतीश कुमार के अस्वस्थ होनेके आरोपों पर उन्होंने पलटवार करते हुए पूछा,अगर नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं
तो कौन है जो बिहार में बैठकर देश की राजनीति को प्रभावित कर रहा है? जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बार उनके परिवार से कोई चुनाव लड़ेगा,तो आनंद मोहन ने जवाब को टालते हुए कहा, पूरा बिहार मेरा परिवार है। कौन लड़ेगा,कौन नहीं,यह आगे चलकर पता चल जाएगा।