पश्चिमी दिल्ली में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में सोमवार देर रात तीन मंजिला एक इमारत में आग लगने के बाद दूसरी और तीसरी मंजिलें ढह गईं।

नयी दिल्ली, भाषा। पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में सोमवार देर रात तीन मंजिला एक इमारत में आग लगने के बाद दूसरी और तीसरी मंजिलें ढह गईं। मलबे में एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पेंट और थिनर के गोदाम वाली इस इमारत में आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 35 मिनट पर मिली।अधिकारी ने बताया, “हमने दमकल की 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा। सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।”उन्होंने बताया कि मलबे में एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है।

संबंधित समाचार