पाकिस्तान के पेशावर में अर्धसैनिक बल मुख्यालय पर आत्मघाती हमला, तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए
पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में सोमवार को एक अर्द्धसैनिक बल के मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और 12 घायल हो गए।
पेशावर, भाषा। पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में सोमवार को एक अर्द्धसैनिक बल के मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और 12 घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शहर के पुलिस प्रमुख मियां सईद अहमद ने संवाददाताओं को बताया कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने संघीय कांस्टेबुलरी (एफसी) मुख्यालय पर उस समय हमला करने का प्रयास किया, जब दर्जनों सैनिक सुबह की परेड की तैयारी कर रहे थे। जवाबी गोलीबारी में आत्मघाती हमलावर भी मारे गए।
सईद ने कहा, “शुरू में तीन हमलावरों ने मुख्यालय पर हमले की कोशिश की। एक हमलावर ने मुख्य द्वार पर खुद को उड़ा लिया, जबकि अन्य दो ने परिसर में घुसने की कोशिश की। एफसी कर्मियों ने उनका सामना किया और दोनों मौके पर ही मारे गए।” डॉन अखबार के अनुसार, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के जमात-उल-अहरार गुट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी, जिसे पाकिस्तान तालिबान के नाम से भी जाना जाता है, 2007 में कई आतंकवादी संगठनों के एक संयुक्त समूह के रूप में स्थापित किया गया था।
अस्पतालों के प्रवक्ताओं के हवाले से बताया गया कि 11 घायल लोगों को लेडी रीडिंग अस्पताल लाया गया, जबकि एक घायल व्यक्ति को खैबर टीचिंग अस्पताल लाया गया। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने कहा, ‘‘एफसी मुख्यालय के अंदर दो आत्मघाती विस्फोट हुए, एक मुख्य द्वार पर और दूसरा परिसर में स्थित मोटरसाइकिल स्टैंड के पास।’’ मुख्य द्वार पर हुए शक्तिशाली विस्फोट से आसपास के आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में दहशत फैल गई तथा विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनी गई।
अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियां और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बल का मुख्यालय एक सैन्य छावनी के नजदीक भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित है। वीडियो फुटेज के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर पैदल ही एफसी मुख्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंचा। शॉल ओढ़े हमलावर ने मुख्य द्वार पर स्थित सुरक्षा चौकी पर खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि विस्फोट में तीन एफसी कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट के तुरंत बाद, दो अन्य हमलावर साइड गेट से एफसी मुख्यालय में घुस गए। दोनों राइफलों और हथगोले से लैस थे।

