ओडिशा में किसान दक्षता और कृषि पालना केंद्र बनाया जाएगा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

ओडिशा सरकार ने एक अत्याधुनिक किसान दक्षता एवं कृषि पालना (इनक्यूबेशन) केंद्र बनाने का फैसला किया है।

भुवनेश्वर, भाषा। ओडिशा सरकार ने एक अत्याधुनिक किसान दक्षता एवं कृषि पालना (इनक्यूबेशन) केंद्र बनाने का फैसला किया है। इसका मकसद राज्य को भविष्य की खेती में अग्रणी बनाना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।बृहस्पतिवार को यहां उप-मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में परियोजना के विवरण पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि परियोजना का मुख्य मकसद पारंपरिक खेती और आधुनिक उद्यमशीलता के बीच के अंतर को कम करना है।उप-मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस केन्द्र का मुख्य मकसद दक्षता विकास है। अपने किसानों को आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण देकर और उन्हें वित्तीय पहुंच और बाजार पहुंच देकर, हम ग्रामीण ओडिशा के लिए लंबे समय का मुनाफा और आर्थिक स्थिरता पक्का कर रहे है।

संबंधित समाचार