मुंबई में एक रिहायशी इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में शनिवार दोपहर को 18 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुंबई, भाषा। मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में शनिवार दोपहर को 18 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब दो बजे एसवी रोड पर अंधेरी सबवे के सामने स्थित ‘चांदीवाला पर्ल रीजेंसी’ में लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की पहली मंजिल पर स्थित ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में लगी थी और ये दसवीं मंजिल तक फैल गई, जिससे परिसर में भारी धुआं फैल गया।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर चार दमकल वाहन और अन्य आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहनों के साथ अग्निशमन अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी, बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारी, 108 एम्बुलेंस सेवा और बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

संबंधित समाचार