जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात, पर्यटकों में खुशी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए। ये पर्यटक हिमपात की उम्मीद में इस खूबसूरत घाटी में आए थे, जिससे उनकी लंबे समय से चली आ रही इच्छा पूरी हो गई।

भद्रवाह/जम्मू, भाषा। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए। ये पर्यटक हिमपात की उम्मीद में इस खूबसूरत घाटी में आए थे, जिससे उनकी लंबे समय से चली आ रही इच्छा पूरी हो गई। देश के अलग-अलग हिस्सों, खासकर महाराष्ट्र से आए पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने पहली बार बर्फबारी देखी, जिसे उन्होंने एक सुखद आश्चर्य बताया।

बर्फ से ढके पहाड़ी नज़ारों का आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग पर गुलडांडा (9,555 फुट), पंज नाला (10,200 फुट) और छत्तरगल्ला (10,500 फुट) पर जमा हुए। नए साल के दिन हुई बर्फबारी ने दो महीने से ज़्यादा समय के सूखे को खत्म कर दिया और भद्रवाह घाटी में पर्यटन के फिर से शुरू होने की उम्मीद जगाई, जिसमें रोज़ाना सैकड़ों पर्यटक वाहन मुख्य जगहों पर पहुंच रहे हैं।

कई पर्यटकों ने बर्फबारी को जादुई और लुभावनी बताया, इस अनुभव ने खासकर देश के अलग-अलग हिस्सों से पहली बार आने वाले पर्यटकों के लिए इसे यादगार पल बना दिया। महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली आरती गल्पे (18) ने कहा, ‘‘भारी बर्फबारी की वजह से बहुत ठंड है, लेकिन हम इसके हर पल का मज़ा ले रहे हैं। बर्फ से ढका नजारा सच में बहुत सुंदर है, और पहली बार इसे अनुभव करना एक ऐसी चीज है जिसे हम हमेशा याद रखेंगे।’’ महाराष्ट्र के ही एक और पर्यटक दत्तात्रेय फौडे ने कहा कि पहली बार बर्फबारी देखने का अनुभव किसी परी कथा जैसा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह केवल सिनेमा में देखा था, यह जगह घूमने लायक है और ज़िंदगी में कम से कम एक बार सभी को यहां आना चाहिए।’’ नासिक के वैयुओ डैटेरो ने कहा कि वे पिछले सात सालों से वैष्णो देवी मंदिर जा रहे हैं और भद्रवाह की यह उनकी पहली यात्रा है। डैटेरो ने कहा, ‘‘इस बार, हमने भद्रवाह जाने का भी फैसला किया और यह यादगार साबित हो रहा है। मेरा सुझाव है कि जो भी कश्मीर घूमने आए, उसे अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए यहां भी आना चाहिए।’’

Read More छत्तीसगढ़ : प्रदर्शन के दौरान महिला आरक्षक के कपड़े फाड़ने का वीडियो सामने आया; दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार