पंजाब: 72 शिक्षकों का समूह प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड रवाना हुआ
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने फिनलैंड के एक विश्वविद्यालय में 15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 72 शिक्षकों के समूह को शनिवार को रवाना किया।
चंडीगढ़, (भाषा)। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने फिनलैंड के एक विश्वविद्यालय में 15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 72 शिक्षकों के समूह को शनिवार को रवाना किया। समूह में ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (बीपीईओ), केंद्र प्रमुख शिक्षक (सीएचटी), प्रधानाध्यापक (एचटी) और ईटीटी (प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण) शिक्षक शामिल हैं, जो फिनलैंड के विश्व प्रसिद्ध शैक्षणिक दृष्टिकोण सीखेंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सिंगापुर में 234 प्रधानाचार्यों और शैक्षिक प्रशासकों को उन्नत प्रशासनिक और शैक्षणिक नेतृत्व का प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 199 प्रधानाध्यापकों ने भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद में अपने रणनीतिक और प्रबंधकीय कौशल को निखारा है तथा 144 प्राथमिक शिक्षकों ने अब तक फिनलैंड में गहन प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह महज एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है। यह पंजाब के भविष्य को बदलने का मिशन है।’’

