हिंदी सिनेमा के चहेते अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

‘‘सत्यकाम’’ से लेकर ‘‘शोले’’ तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को यहां उनके 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले निधन हो गया।

मुंबई, भाषा। ‘‘सत्यकाम’’ से लेकर ‘‘शोले’’ तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को यहां उनके 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले निधन हो गया। अपने जीवन का अधिकांश समय फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में बिताने वाले इस बेहद लोकप्रिय अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले उपनगर स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया। धर्मेंद्र के परिवार ने उनकी मृत्यु पर कोई टिप्पणी नहीं की। र्मेंद्र आठ दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाते। धर्मेंद्र (89) पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और अस्प ताल में भर्ती थे। अंततः 12 नवंबर को, जब कई मीडिया संस्थानों ने उनकी मृत्यु की खबर दी और उनके नाराज परिवार ने गोपनीयता का अनुरोध किया, तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और जुहू स्थित उनके घर ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

परिवार की ओर से चुप्पी बनाए रखने के बीच, उनके आवास के बाहर मौजूद कैमरा दल और अन्य लोग गेट से बाहर निकलती एंबुलेंस और कई गाड़ियों को देखकर कयास लगाने लगे। कुछ देर बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल, साथ ही फिल्म उद्योग से जुड़े अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को श्मशान घाट पर देखा गया। अनिल कपूर, संजय दत्त, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और शबाना आज़मी भी अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित रहे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनके जाने से एक युग का अंत हो गया है तथा उनकी विरासत कलाकारों की युवा पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

राष्ट्रपति मुर्मू ने उनके निधन पर दुख जताते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है। सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार धर्मेंद्र ने अपने दशकों लंबे शानदार करियर के दौरान कई यादगार फिल्में दीं। भारतीय सिनेमा की एक महान हस्ती के रूप में वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो कलाकारों की युवा पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’’ उपराष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व सांसद एवं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धर्मेंद्र के निधन से “भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया”। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “वे एक प्रतिष्ठित फ़िल्मी शख्सियत, एक अद्भुत अभिनेता थे, जिन्होंने अपने हर किरदार में आकर्षण और गहराई पैदा की। जिस तरह से उन्होंने विविध भूमिकाएं निभाईं, उसने अनगिनत लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।” प्रधानमंत्री ने कहा, “धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

Read More मुंबई में हार्बर लाइन की रेल पटरी के पास झुग्गियों में भीषण आग, बांद्रा-माहिम सेवा स्थगित

फिल्म उद्योग ने भी धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। सायरा बानो, शर्मिला टैगोर, करण जौहर, अक्षय कुमार, अजय देवगन और करीना कपूर सहित कई हस्तियों ने “गरम धरम” और भारत के पहले “ही-मैन” के नाम से मशहूर अभिनेता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। धर्मेंद्र के साथ “सत्यकाम”, और “चुपके-चुपके” में काम कर चुकीं अभिनेत्री टैगोर ने कहा, ‘‘मुझे अंत तक उनमें (धरमजी) कोई बदलाव नजर नहीं आया। एक अभिनेता के तौर पर, निस्संदेह उनके साथ अभिनय करना अद्भुत था। सेट पर भीड़ या लोगों के प्रति उनका व्यवहार वैसा ही मिलनसार और सहयोगी था। वह अमीर हों या गरीब, सभी से समान गर्मजोशी से मिलते थे। मैंने उन्हें बिना किसी झिझक के सड़क पर किसी को भी गले लगाते देखा है।’’

Read More कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद: हिंदू पक्ष की याचिका पर एक दिसंबर को सुनवाई करेगा न्यायालय

धर्मेंद्र के साथ “आई मिलन की बेला”, “ज्वार भाटा” और “रेशम की डोरी” जैसी कई फिल्मों में काम करने वाली बानो ने कहा कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अभिनेता से बात की थी। बातचीत के दौरान धर्मेंद्र ने उनसे कहा था कि चिंता न करें, वह जल्द ही उनसे मिलने आएंगे। बानो ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह सबसे दुखद दिन है क्योंकि वह परिवार का हिस्सा थे। मैं सदमे में हूं। मैंने सोचा था कि हम उनका जन्मदिन मनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिलीप साहब धर्मेंद्र को छोटे भाई जैसा मानते थे। उनके बीच काम से कहीं बढ़कर रिश्ता था। हम अच्छे और बुरे समय में एक-दूसरे के साथ रहे हैं। वह उन चुनिंदा लोगों में से एक थे, जो दिलीप साहब से अक्सर मिलने आते थे, चाहे वह अस्पताल में हों या घर पर।’’

Read More बंगाल के नदिया में बीएलओ का शव मिला, परिवार ने काम संबंधी तनाव का आरोप लगाया

करण जौहर ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘यह एक युग का अंत है... मुख्यधारा के सिनेमा में एक नायक का अवतार... वह भारतीय सिनेमा के एक सच्चे दिग्गज थे, हैं और हमेशा रहेंगे...लेकिन सबसे बढ़कर, वह एक बेहतरीन इंसान थे... उन्हें हमारे फिल्म जगत में सभी बहुत प्यार करते थे।’’ अक्षय ने दिग्गज अभिनेता की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा जीवित रहेंगे। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर युवा लड़का बनना चाहता था... हमारे फिल्म जगत के असली ‘ही-मैन’, पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। आप अपनी फिल्मों और अपने प्यार के जरिए जीवित रहेंगे। ओम शांति।’’ पंजाब में 1935 में धरम सिंह देओल के रूप में पैदा हुए धर्मेंद्र का छह दशक लंबा उल्लेखनीय करियर रहा।

उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और “शोले”, “चुपके चुपके”, “सत्यकाम”, “अनुपमा”, “सीता और गीता” जैसी कई शानदार फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। धर्मेंद्र के परिवार में पत्नी प्रकाश कौर, हेमा मालिनी, बेटे सनी और बॉबी देओल, तथा बेटियां विजेता, अजीता, ईशा और आहना हैं। उन्हें वर्ष 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। अभिनेता ने राजनीति में भी संक्षिप्त पारी खेली। उन्होंने 2004 में बीकानेर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन एक ही कार्यकाल के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया।धर्मेंद्र अंतिम समय तक सक्रिय रहे और प्रशंसक उन्हें श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म “इक्कीस” में आखिरी बार पर्दे पर देख सकेंगे।

संबंधित समाचार