मप्र: जहरीले कफ सिरप मामले में छिंदवाड़ा के दो और बच्चों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 24

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप के सेवन से कथित तौर पर गुर्दे (किडनी) संबंधी समस्या के कारण दो और बच्चों की मौत हो गई है।

छिंदवाड़ा, (भाषा)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप के सेवन से कथित तौर पर गुर्दे (किडनी) संबंधी समस्या के कारण दो और बच्चों की मौत हो गई है,जिसके बाद जिले में इससे मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

छिंदवाड़ा के अतिरिक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों में नौ महीने का दिव्यांशु यदुवंशी और अंबिका विश्वकर्मा शामिल हैं। उन्होंने बताया, ‘‘यदुवंशी और विश्वकर्मा छिंदवाड़ा के परासिया और काकाई बोहाना के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि यदुवंशी की रविवार को नागपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि विश्वकर्मा ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अंबिका विश्वकर्मा को 14 सितंबर को गंभीर हालत में नागपुर के न्यू हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार रात को उसकी मौत हो गई।’’

Read More झांसी मेडिकल कॉलेज के शवगृह में महिला के शव को कीड़ों ने खाया; तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने कहा कि इन दो मौतों के साथ कफ सिरप मामले में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है, जबकि दो और बच्चों का इलाज चल रहा है।

Read More हिंदू संगठन ने चामुंडादेवी पर टिप्पणी को लेकर रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

संबंधित समाचार