प्रेम प्रसंग के चलते इंदिरा कॉलोनी में युवक ने डबल बैरल रायफल से की आत्महत्या
थाना रामगढ़ क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में रविवार रात लगभग 8 बजे एक युवक के आत्महत्या करने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में रविवार रात लगभग 8 बजे एक युवक के आत्महत्या करने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विकास (24 वर्ष) पुत्र मुकेश, निवासी कपावली थाना नारखी, अपने ताऊ प्रमोद पुत्र वीरपाल के घर आया हुआ था। इसी दौरान उसने अपने दादा वीरपाल की लाइसेंसी डबल बैरल रायफल से स्वयं को गोली मार ली।
सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। परिजनों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में युवक के विफल प्रेम प्रसंग को आत्महत्या का कारण बताया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

