जाजमऊ में तमंचे के साथ इंस्टाग्राम पर रील डालने वाला युवक गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भौकाल जमाने के लिए इंस्टाग्राम पर तमंचे के साथ रील डाली। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर (डीके सिंह)। कानपुर की जाजमऊ पुलिस ने तमंचे के साथ इंस्टाग्राम पर रील डालने के बाद युवक को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से तमंचा भी बरामद हो गया। युवक ने पूछताछ में बताया कि इलाके और दोस्तों के बीच भौकाल जमाने के लिए इंस्टाग्राम पर तमंचे के साथ रील डाली थी। पुलिस ने शातिर युवक को अरेस्ट करके कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया।

जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम पर तमंचे के साथ एक रील वायरल हुई थी। मामले का संज्ञान लेकर युवक की जांच शुरू की गई। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने जाजमऊ के पोखरपुर कॉलोनी निवासी शातिर युवक रोहित उर्फ नन्नू को अरेस्ट कर लिया।

उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ। तलाशी के दौरान जींस की दाहिनी जेब से 315 बोर के 02 कारतूस भी बरामद हुए। तमंचा व कारतूस रखने का लाइसेन्स तलब किया गया तो दिखा नहीं सका और अपनी गलती की मांफी मागने लगा।

रील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जाजमऊ थाना पुलिस ने संज्ञान लिया। पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ नन्नू को अरेस्ट कर लिया। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को तमंचा कहां से मिला इसका भी सुराग मिला है। तमंचे बेचने वाले गैंग तक पहुंचने के लिए भी पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

Read More झांसी मेडिकल कॉलेज के शवगृह में महिला के शव को कीड़ों ने खाया; तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

जाजममऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम पर तमंचे के साथ रील अपलोड करने पर जाजमऊ के ही तौफीक को जेल भेजा था। अब रोहित उर्फ नन्नू को जेल भेजा गया है। इन दोनों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इन सभी के पास अवैध असलहे हैं।

Read More सिकंदरपुर कोटला में मां की हत्या का मामला - 14 घंटे में आरोपी बेटा गिरफ्तार

संबंधित समाचार