पीतल कारखाने से चोरी : सीसीटीवी कैमरे में कैद, स्वामी ने पुलिस से की शिकायत

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना कटघर क्षेत्र के रहमत नगर में स्थित एक पीतल कारखाने से माल चोरी होने का मामला सामने आया है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। थाना कटघर क्षेत्र के रहमत नगर में स्थित एक पीतल कारखाने से माल चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित राशिद हुसैन,जो रहमत नगर गली नंबर 1 आस्क संकल्प स्कूल के सामने रहते हैं,उन्होंने थाना कटघर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पीतल का कारखाना उनके ही घर में संचालित है। इस फर्म में लालबाग निवासी मोहम्मद जीशान नाम का युवक पिछले कुछ समय से काम कर रहा था।

पीड़ित के अनुसार व्यक्ति पर शक होने पर जब कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, तो आरोपी युवक माल चोरी करते हुए कैमरे में साफ कैद दिखाई दिया। फुटेज में वह पीतल का तैयार माल छुपाकर ले जाते हुए नजर आ रहा है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लगातार पीतल के सामान की कमी हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की।

रिकॉर्डिंग में चोरी की पूरी घटना सामने आने के बाद इसकी जानकारी तत्काल थाना कटघर पुलिस को दी गई। पीड़ित राशिद हुसैन ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चोरी किए गए माल की कीमत काफी अधिक है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है।

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरी की वारदात सामने आने के बाद आसपास के कारोबारी भी सतर्क हो गए हैं।

Read More डीएम ने डीटीएफ, बेसिक शिक्षा विभिन्न योजनाएं के संबंध में ली बैठक 

संबंधित समाचार