मतदाता सूची अद्यतन में उत्कृष्ट योगदान के लिए तीन बीएलओ सम्मानित

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुजफ्फरनगर सदर तहसील के तीन बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर-14 की निर्वाचन सूची अद्यतन व ईएफ फॉर्म डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए तहसील स्तर पर आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।

कोसर चौधरी, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर सदर तहसील के तीन बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर-14 की निर्वाचन सूची अद्यतन व ईएफ फॉर्म डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए तहसील स्तर पर आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पंकज प्रकाश राठौर, व एडीएम गजेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार प्रीति देवी ने इन कर्मठ बीएलओ को साल गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि इन बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में 100% ईएफ फॉर्म डिजिटाइज करके चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी व कुशल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सम्मानित किए गए बीएलओ में भाग संख्या-116 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीनाक्षी वर्मा, भाग संख्या-141 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती देवी तथा भाग संख्या-143 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीलम शामिल हैं।

नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर ने कहा कि बीएलओ का कार्य लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने जैसा है। उन्होंने कहा कि सभी बूथ स्तर पर ऐसी ही मेहनत और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए, ताकि मतदाता सूची में कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए। एडीएम गजेंद्र सिंह ने डिजिटाइजेशन अभियान में तेजी लाने के लिए बीएलओ के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रीति देवी ने कहा कि महिला बीएलओ द्वारा किया गया यह उल्लेखनीय कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा जताई। इस समारोह में तहसील के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Read More मुरादाबाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने चलाया अभियान, 5 बाल श्रमिकों को किया रेस्क्यू

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे विशेष सुधार अभियान के तहत मतदाता सूची को त्रुटिरहित व अद्यतन बनाने पर जोर दिया जा रहा है, जिसमें मुजफ्फरनगर के इन बीएलओ ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

Read More एसआईआर की रफ्तार तेज: एसडीएम अंकित वर्मा खुद बाइक से कर रहे मैदानी निरीक्षण

संबंधित समाचार