समस्तीपुर में भारी बरसात के बीच 60 फीट ऊंचे रावण का दहन

पंजाबी समाज द्वारा रावण वध लीला का आयोजन किया गया
गुरुवार की देर शाम से हो रही भारी बारिश के बीच भी जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, समस्तीपुर (बिहार)। गुरुवार देर शाम से हो रही भारी बारिश के बीच भी जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। आपको बता दें कि समस्तीपुर में पिछले 70 सालों से पंजाबी समाज द्वारा इस रावण वध लीला का आयोजन किया जाता रहा है।
इस वर्ष 60 फीट का रावण और 50-50 फीट के मेघनाद और कुम्भकरण के पुतले बनाए गए थे। बारिश के कारण कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन आयोजकों ने पुतलों को कवर करके सुरक्षित रखा। भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने पर, भगवान राम द्वारा तीर चलाकर रावण वध की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीमें सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के साथ जुटी रहीं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए ग्राउंड के चारों ओर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। महिलाओं से छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस बल को तैनात किया गया था।