श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में श्रोता हुए मंत्र मुग्ध 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

श्री रामचंद्र पालीवाल हाल ऑडिटोरियम में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा व्यास आचार्य भोलेश्वर दयाल दीक्षित ने शनिवार को सुखदेव जीव परिक्षित जन्म, कपिल भगवान चरित्र, एवं धुव्र चरित्र का वर्णन किया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। श्री रामचंद्र पालीवाल हाल ऑडिटोरियम में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा व्यास आचार्य भोलेश्वर दयाल दीक्षित ने शनिवार को सुखदेव जीव परिक्षित जन्म, कपिल भगवान चरित्र, एवं धुव्र चरित्र का वर्णन किया। जिसमें, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया।

कथा व्यास श्री भोलेश्वर दयाल दीक्षित जी ने कहा दुख में सुमिरन करे सुख में करे न कोई जो सुख में सुमिरन करे, दुख काहे को होय। भगवान श्री कृष्ण से कुन्ती ने दुख मांगा जिससे कुन्ती प्रभु को हर पल याद कर सकें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य यजमान गिरधारी लाल मित्तल, मुकेश जिंदल, विवेक तोमर, अंकित अग्रवाल, सोहिल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया पार्षद, मोहित अग्रवाल, अंकुर गर्ग, दुष्यंत तिवारी, विट्टू जैन, दीपक मित्तल, शिवओम अग्रवाल, संजय गोयल, गौतम, अनिल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सूरज भारद्वाज, संदीप अग्रवाल, संजय जैन, मोहित मित्तल, राहुल पोरवाल, शशांक कुशवाहा, नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, राहुल बंसल।

अविन जैन, जितेन्द्र जैन, आलोक मित्तल, सतेन्द्र गोयल, अजय कुमार जैन, आशीष अग्रवाल राजा, रजत मित्तल, राजकिशोर गर्ग, अनिल गोयल, मोहन बाबू अग्रवाल, मनोज गुप्ता केमिकल, आनंद तोमर, मनोज कुमार अग्रवाल, दिनेश गर्ग, सहज कुमार मित्तल, आशीष गर्ग, पवन मित्तल, गोपाल गर्ग, आशीष मित्तल, सतीश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, गोविंद बिहारी गर्ग, अजय शर्मा व अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Read More लोकप्रिय आध्यात्मिक शख्सियत सतीश बाबू मिश्रा को हजारों लोगों ने पुखराया में श्रद्धा सुमन अर्पित किए

संबंधित समाचार