वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय बनता जा रहा राजनीतिक अखाड़ा 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पुरवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ब्यापक अनिमितताएं और राजनीतिक चालबाजों का खेल बदस्तूर जारी है।

नेशनल एक्सप्रेस, जौनपुर। पुरवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ब्यापक अनिमितताएं और राजनीतिक चालबाजों का खेल बदस्तूर जारी है यहां दलालों और चापलूसों का बोलबाला है पठन-पाठन की गति विधियां जहां तक है सामान्य पाई जा रही है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासनिक अनुभाग में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं होने के संकेत मिल रहे हैं। भारतीय जननायक पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जनपद की वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश चंद्र शुक्ल सत्पथी ने महामहिम राज्यपाल महोदया को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय अपनी प्रतिभा और गौरव को निरंतर खोता जा रहा है।

यहां चंद चाटुकारो और दलालों का साम्राज्य कायम हो चुका है कुलपति महोदय की गतिविधियां ऐसा नहीं है कि निराशा का केंद्र है लेकिन उनके कार्यकाल में ऐसा कुछ होना विश्वविद्यालय के माथे पर कलंक का टीका साबित हो रहा है अभी हाल ही में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एमबीए के कृषि व्यवसाय प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अतिथि प्रवक्ता को वायरल वीडियो के सहारे निकाल गया जिसकी गहराई से छानबीन की जाये तो वह वायरल वीडियो कूट रचित साजिश के तहत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के द्वारा ही अंजामित था।

जिससे पूरे समाज एवं प्रदेश में विश्वविद्यालय की किरकिरी होना स्वाभाविक था भले ही वरिष्ठ अतिथ प्रवक्ता प्रांकुर शुक्ला अब सफाई देते फिर रहे हों लेकिन इससे विश्वविद्यालय प्रशासन में गुटबंदी और साजिश की स्पष्ट झलक है इससे यह साबित होता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जांच न कराकर फौरी कार्यवाही की राह पर चल चुका है उससे अगर लौटता नहीं है तो वह दिन दूर नहीं की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के सर्वथा विपरीत कृत्य में इस विश्वविद्यालय की संलिप्तता पायी जाएगी।

कर्मचारी काफी उदारता पूर्वक धनार्जन की प्रवृत्ति में लवलीन हैं जिससे पीड़ित छात्र एवं उनके अभिभावकों को किसी भी कार्य दिवस में विश्वविद्यालय के विभिन्न पटलों पर सिफारिश करते गिड़गिड़ाते देखा जा सकता है आगे श्री शुक्ला सत्पथी ने कहा की शिक्षा के मानवीय मूल्यों में निरंतर गिरावट आना किसी भी विश्वविद्यालय के लिए अच्छा संकेत नहीं है जनहित में शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का ध्यान इस और अपेक्षित है।

Read More रोहतास में 12 वर्षीय लड़की का शव मिला, परिजनों ने बलात्कार के बाद हत्या किये जाने का आरोप लगाया

संबंधित समाचार