राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी अभियान 85.6 प्रतिशत पूरा : सरकार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी अभियान 2023 में शुरू किया गया था और अब तक पूरे देश में 85.6 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है तथा 99 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी अब आधार से जुड़े हुए हैं।

नयी दिल्ली, भाषा। सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी अभियान 2023 में शुरू किया गया था और अब तक पूरे देश में 85.6 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है तथा 99 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी अब आधार से जुड़े हुए हैं। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राशन कार्डों के ई-केवाईसी में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने बताया, ‘‘पूरे देश में, 99.9 प्रतिशत राशन कार्ड अब आधार से जुड़े हुए हैं और 99.2 प्रतिशत लाभार्थी भी आधार से जुड़े हुए हैं।

मई 2023 में शुरू हुआ राशन कार्ड ई-केवाईसी अभियान 85.6 प्रतिशत पूरा हो चुका है।’’  मंत्री ने कहा कि लाभार्थी अब किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं। ई-केवाईसी किसी व्यक्ति की पहचान और पते के सत्यापन की डिजिटल और कागजरहित प्रक्रिया है। 

संबंधित समाचार