मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की कड़ी कार्रवाई : अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

इसी क्रम में प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। लगभग 4940 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद)। उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के कुशल निर्देशन में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग,अनधिकृत निर्माण एवं बिना मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे विकास कार्यों के विरुद्ध निरंतर और सख़्त प्रवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। लगभग 4940 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग।

स्वामी वाद संख्या 512/2022 अवैध गतिविधि स्थान 24 मी रोड क्षेत्रीय प्रवर्तन टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर अवैध प्लाटिंग को पूर्णतः ध्वस्त किया गया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। प्राधिकरण की चेतावनी बिना मानचित्र स्वीकृति एवं प्राधिकरण की अनुमति के किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या विकास कार्य पूर्णतः अवैध और दंडनीय है।

ऐसे मामलों में प्राधिकरण द्वारा तत्काल ध्वस्तीकरण एवं विधिक कार्रवाई की जाएगी।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सभी नागरिकों एवं भू-स्वामियों से अनुरोध करता है कि किसी भी निर्माण या विकास कार्य से पूर्व प्राधिकरण से आवश्यक स्वीकृतियां अवश्य प्राप्त करें तथा विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करें।

संबंधित समाचार